बिहार : सीवान में MLC उम्मीदवार रईस खान पर AK-47 से हमला, फायरिंग में एक की मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Apr 2022 08:01:39 AM IST

बिहार : सीवान में MLC उम्मीदवार रईस खान पर AK-47 से हमला, फायरिंग में एक की मौत

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सिवान से निकल के सामने आ रही है जहां एमएलसी के उम्मीदवार रईस खान पर एके-47 से हमला  हुआ है. सिवान के महुवल गांव के बीच रईस खान के काली गाड़ी को निशाना बनाया गया था. हालांकि संयोग है कि कुख्यात रईस खान उस वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे, वह दूसरी गाड़ी में थे.


बिहार विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार के तौर पर सिवान से अपनी किस्मत आजमा रहे रईस खान. खान ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार 70-80 राउंड फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति के मरने की भी खबर है. घटना देर रात की बताई जा रही है. 


दरअसल, यह घटना सोमवार को रात करीब 11 बजे के आस-पास की है. जब एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला अपने कार्यालय से वापस गाँव ग्यासपुर जा रहे थे. तभी एके 47 से दना दन फायरिंग करनी शुरू कर दिए. जिसमे रईस खान के दो समर्थकों को गोली लगी है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.  हमला करने वाले बदमाश 4 से 5 की संख्या में थे.


इस घटना की जानकारी मिलते ही सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा सूफिया नर्सिंग होम पहुँचे और घायलों से मिल कर घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सत्यापन हमलोग कर रहे है. मामले की तहकीकात कर के फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि एसपी घटनास्थल के लिए रात में ही रवाना हो गए.