1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Fri, 15 Apr 2022 11:59:12 AM IST
- फ़ोटो
BETTIAH : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बेतिया पुलिस लाइन से, जहां एक सिपाही ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर लिया है। सिपाही का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि सिपाही संजय कुमार ने खुदकुशी क्यों किया कारण पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार सिपाही ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। सिपाही ही मौके पर ही मौत हो गई. सिपाही पुलिस लाइन में बैरक में तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। इससे पहले की वहां मौजूद अन्य सिपाही कुछ समझ पाते, वह जमीन पर गिरा और वहीं उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी सुसाइड के कारण पता नहीं चल सके हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी पुलिस लाइन पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं। हालांकि माना जा रहा है कि वह किसी तनाव में रहा होगा।