PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं। जनता दरबार में मुख्यमंत्री लोगों की कई शिकायतों को सुनकर हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने कई बार मंत्री और अधिकारियों को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में अधिकतर शिक्षा विभाग से जुड़े मामले सामने आए।
जनता दरबार में आए एक छात्र ने शिकायत मुख्यमंत्री से शिकायत की कि उसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का दो बार लाभ मिल चुका है लेकिन अब कहा जा रहा है कि उसका नाम लिस्ट में नहीं है। इस बात को सुनकर सीएम हैरान रह गए और सीधे शिक्षा मंत्री को फोन लगाकर इसकी जांच कराने का निर्देश दे दिया। सीएम ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है।
इधर, एक दूसरे छात्र ने सीएम के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उसका एडमिशन राजकीय आइटीआई संस्थान में हुआ था। जब वह पढ़ाई करने के लिए आइटीआइ पहुंचा तो पता चला कि वहां पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक ही नहीं है। इस बात को सुनकर मुख्यमंत्री दंग रह गए। उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाया और मामले को देखने के लिए कहा। आज शिक्षा विभाग से जुड़े ऐसे अनेको मामले सीएम के समक्ष आए, जिसे सुनकर वे आश्चर्यचकित रह गए।
सोमवार के जनता दरबार में सीएम मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं। सोमवार को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला-संस्कृति एवं युवा, वित्त, श्रम संसाधन व सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें लेकर आए लोगों को ही सीएम से मिलने का मौका मिलेगा।