बिहार: शराबियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत कई जवान घायल

बिहार: शराबियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत कई जवान घायल

HAJIPUR: खबर वैशाली के राघोपुर से आ रही है, जहां शराबियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव की है।


दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर पश्चिमी गांव में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही जुड़ावनपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शराबियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान शराबियों के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। 


इस हमले में थानाध्यक्ष समेत 6 जवान घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद के साथ आठ से दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी रही है।