बिहार: शराब से मौत के बाद लोगों की पुलिस से भिड़ंत, महिला ने डीएसपी पर उठाया डंडा, थानेदार और चौकीदार सस्पेंड

बिहार: शराब से मौत के बाद लोगों की पुलिस से भिड़ंत, महिला ने डीएसपी पर उठाया डंडा, थानेदार और चौकीदार सस्पेंड

SARAN: बिहार के सारण में ज़हरीली शराब से लगातार मौतें हो रही है। अब इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया है। गुस्से में आग बबूला हुए लोगों ने छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच और शीतलपुर-मशरक एसएच को जाम कर खूब हंगामा किया। घटना शुक्रवार सुबह ही है, जब लोग पुलिस से भिड़ गए। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रशासन ने इस पर बड़ा एक्शन लिया और थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया। 



मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ सुबह करीब साढ़े 10 बजे लोगों ने सोनहाे चौक पर दोनों सड़कों को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों का आना-जाना ठप हो गया। इस दौरान लोग टायर जलाकर विरोध करते दिखे। जाम के कारण गाड़‍ियों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ इंद्रजीत भी पहुंचे। हद तो तब हो गई जब मृतक की एक रिश्‍तेदार ने उनपर डंडा उठा लिया। इस दौरान एक शख्स बीच बचाव में उतर गया। 



लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं, स्‍थानीय पुलिस अधिकारी पर शराब धंधेबाजों से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, पु‍लिस पर परेशान करने का भी आरोप लगाया गया है। लगातार हो रही मौतों के बाद सारण डीएम ने अब तक 11 की मौत की पुष्टि की है।