GOPALGANJ: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन, गोपालगंज जिले से जो खबर सामने आई है वो कानून की पोल खोलने के लिए काफी है। यहां आयकर विभाग के सहायक आयुक्त शराब की खेप के साथ पकड़े गए हैं। बिहार-यूपी सीमा पर ड्राइवर के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ये सुनकर आप भी चौंक जाएंगे कि सहायक आयुक्त को 8 पेटी विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है।
दरअसल, गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इसी दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। ये कार्रवाई गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर की गई। गिरफ्तार सहायक आयुक्त की पहचान दिल्ली में कार्यरत राजेश के रूप में की गई है।
शराब किसी सामान्य गाड़ी से नहीं बल्कि भारत सरकार लिखी गाड़ी से सप्लाई की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक जब्त शराब दिल्ली से छपरा भेजी जा रही थी, तभी ये कार्रवाई की गई। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।