1st Bihar Published by: Saurav Updated Sat, 28 May 2022 12:11:39 PM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI : इस वक्त खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है जहां सीमेंट कारोबारी के घर 10 लाख की चोरी हो गई. जानकारी के अनूसार पूरा परिवार शादी समारोह में आया था. मौका देख चोरों ने नकद व जेवरात समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गोनाही में सीमेंट कारोबारी अनिल चौधरी के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. आपको बता दें कि अनिल चौधरी एक शादी समारोह में पूरे परिवार सहित परिहार गए थे इसी दौरान चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर नगद जेवरात समेत दस लाख की संपत्ति लूट ली है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटने के बाद अनिल अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा था और सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घर के अंदर गोदरेज सहित सभी पेटियों के ताले भी टूटे थे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना से लोगों में आक्रोशित है.