SAMASTIPUR: बिहार में शादी समारोह हो या अन्य सामाजिक आयोजन हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम हो गई हैं। आए दिन राज्य के अलग अलग जिलों के हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा माम समस्तीपुर से सामने आया है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक नाबालिग लड़के को गोली लग गई।
दरअसल, पूरा मामला दलसिंहसराय के चकनवादा का है, जहां वार्ड संख्या 6 के रहने वाले शाहिद रखूं का 12 साल का बेटा रेहान मोहल्ले में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शादी की रस्में निभाईं जा रही थीं, तभी हर्ष फायरिंग हुई और एक गोली रेहान के दाएं कंधे में जाकर लग गई।
इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल रेहान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। बता दें कि समस्तीपुर में लगातार हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की लाख सख्ति के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।