1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jul 2020 07:57:50 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के कन्नौज से आ रही है. यहां पर भीषण बस हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई यात्री गंभीर रुपए से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बस से निकाल कर हॉस्जापिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा में हुआ है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस तेज रफ्तार से जा रही थी. इस दौरान ही कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा में पलट गई. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. जिस बस का हादसा हुआ है वह बिहार से दिल्ली जा रही थी.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा इलाके में कट 148 पर भीषण सड़क हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, हादसे 5 लोगों की मौत, लगभग 4 दर्जन यात्री घायल.. @ABPNews @myogiadityanath @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/HJbWJnFtPJ
— Akhilesh Tiwari (ABP News) (@Akhilesh_tiwa) July 19, 2020
यूपी पुलिस राहत में जुटी
इस खबर की जानकारी एक पत्रकार ने यूपी पुलिस को दी. जिसके बाद यूपी पुलिस ने तुरंत कन्नौज पुलिस को राहत बचाव में जुट जाने का आदेश दिया है. कन्नौज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है. बस मधुबनी से दिल्ली जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने पांच शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.