PATNA: बिहार से रेल यात्रा करने जा रहे है तो यह खबर जरुर पढ़ ले. रेलवे ने बिहार में 10 ट्रेन को 28 जून तक रद्द कर दिया. जहां राज्य के मुजफ्फरपुर- सुगौली रेलखंड के सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के वजह से 10 पैसेंजर ट्रेनें 25 से 28 जून तक रद्द रहेंगी. 7 ट्रेन अपने समापन और प्रारंभिक स्टेशन से पूर्व तक चलेंगी. साथ ही 7 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है.
रेलवे ने 30 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल 26 और 27 जून को रद्द रहेगी. 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल 27 जून और 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी. वही ट्रेन संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल 28 जून तक रद्द रहेगी. और 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 से 28 जून, 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 जून तक 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल 25 से 27 जून तक रद्द की गई. साथ ही 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 से 28 जून तक रद्द की गई. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच चलने वाली 15215/16 एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी.
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 जून तक मझौलिया तक चलेगी। 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल 28 जून तक मोतिहारी तक चलेगी। 26 जून को 14010 आनंद विहार- बापूधाम मोतिहारी सुगौली तक चलेगी। 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज एक्सप्रेस 27 जून तक मुजफ्फरपुर तक चलेगी। 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार एक्सप्रेस 27 जून को सुगौली से चलेगी। 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 25 से 28 जून तक मुजफ्फरपुर से चलेगी।
वही सप्तक्रांति समेत तीन ट्रेनें देरी से चलेगी. जहां 26 जून को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से दो घंटे, 22 से 24 जून तक 12557 मुजफ्फरपुर- आनंदविहार सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर से दो घंटे विलंब से चलेगी. 24 को 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस बरौनी से 3 घंटे देर से चलेगी.