बिहार से बड़ी खबर: ट्रेन से कटकर चार लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में दो बच्चे शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Apr 2024 11:37:00 AM IST

बिहार से बड़ी खबर: ट्रेन से कटकर चार लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में दो बच्चे शामिल

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है। जहां ट्रेन से कटकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। घटना मैरवा रेलवे स्टेशन के पास की है।


प्राप्त  जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित मैरवा स्टेशन के समीप स्थित लक्ष्मीपुर की है। दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। गेहूं काटने के बाद दोनों महिलाएं बच्चों के साथ खाना खाने के लिए घर लौट रही थी, तभी दोनों बच्चे वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए।


दोनों महिलाओं ने अपने बच्चों को बचाने की कोशिश की। जिसके बाद वे दोनों भी ट्रेन की चपेट में आ गईं। जिससे दोनों महिला और दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। चारों मृतक लक्ष्मीपुर गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए हैं। उधर, रेल पुलिस और रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेल पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। एक साथ चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।