बिहार से बड़ी खबर : पटना में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मेट्रो के काम में लगे क्रेन से जा भिड़ा तेज रफ्तार ऑटो

बिहार से बड़ी खबर : पटना में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मेट्रो के काम में लगे क्रेन से जा भिड़ा तेज रफ्तार ऑटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। पटना मेट्रो के काम में लगी क्रेन से एक तेज रफ्तार ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। यह घटना कंकड़बाग थानाक्षेत्र के रामलखन पथ की है।


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह एक ऑटो मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था। इसी बीच रामलखन पथ के पास मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में लगा एक क्रेन पिलर को उठाकर दूसरी जगह ले जा रहा था। तभी ऑटो चालक ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त ऑटो में 8 लोग सवार थे।


इस हादसे में चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन महिला और चार पुरुष शामिल हैं। सभी नेपाल, रोहता, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे और बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड जा रहे थे।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस हादसे के शिकार लोगों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।