बिहार : स्कूल में मिड डे मील बनाने के दौरान हादसा : सिलेंडर ब्लास्ट में चार लोग बुरी तरह झुलसे

बिहार : स्कूल में मिड डे मील बनाने के दौरान हादसा : सिलेंडर ब्लास्ट में चार लोग बुरी तरह झुलसे

BHAGALPUR : भागलपुर के रंगरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरौनी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने के दौरान गैस लीक हुआ और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस घटना में स्कूल के तीन शिक्षकों के साथ स्कूल का रसोइया बुरी तरह से झुलस गया है।


सभी को आनन-फानन में रंगरा सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस हादसे में शिक्षक इन्द्रजीत कुमार, शिक्षक विपीन कुमार एवं रसोईया सविता देवी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।