ब्रेकिंग न्यूज़

NEET EXAM : नीट एग्जाम को लेकर EOU ने जारी की एडवाइजरी, शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी GTvsSRH: 'गिल-बटलर' नामक तूफ़ान के आगे नतमस्तक हुई हैदराबाद, प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल

बिहार : स्कूल जा रही लड़की के सर में सिरफिरे प्रेमी ने मारी गोली, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Feb 2024 01:42:42 PM IST

बिहार : स्कूल जा रही लड़की के सर में सिरफिरे प्रेमी ने मारी गोली, हालत नाजुक

- फ़ोटो

LAKHISARAI : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे शायद ही समझ में आता हो कि उसके तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं वह कितना सही है और कितना गलत, उसे बस यही समझ में आता है कि जो अपनी प्यार को किसी भी हद में जाकर हासिल कर सकें। लेकिन, कभी- कभी इसी वजह से कुछ गैरकानूनी कदम भी उठा लिए जाते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला लखीसराय से निकल कर सामने आया है। जहां एक प्रेमी को उसके आशिक ने गोली मारकर घायल कर दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,  लखीसराय में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक ने लड़की के सर में गोली मार दी. वहीं लड़की पर जानलेवा हमला करने के बाद सिरफिरे ने खुद की जान लेने की कोशिश भी की जिसमें वो सफल नहीं रहा।  ग्रामीणों ने हथियार के साथ लड़के को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं लड़की को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह हमला लड़की के स्कूल जाने के दौरान हुआ है। 


वहीं, यह घटना बडहिया के पाली पंचायत के कमालपुर की है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार, करमपुर निवासी मुकेश महतो की पुत्री नीलम कुमारी रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए अपने स्कूल, उच्च विद्यालय बिरूपुर जा रही थी। वहीं उसके सिरफिरे प्रेमी ने उसे रास्ते में ही आकर गोली मार दी। यह मामला प्रेम-प्रसंग के विवाद का बताया जा रहा है। हमला करने वाले सिरफिरे प्रेमी की पहचान रामइकबाल महतो के पुत्र बमगाली कुमार उर्फ रहीश कुमार के रूप में की गयी है।


बताया जा रहा है कि, करीब साल भर से लड़का और लड़की के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। युवक उत्तर प्रदेश में एक कंपनी में काम करता है।  वह सोमवार को ही अपने घर वापस आया था. बताया जा रहा है कि प्रेमी की इच्छा थी कि लड़की उसके साथ यूपी चले. लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. जिससे नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने की ठान ली और उसे गोली मार दी। प्रेमी ने खुद भी जान देने की कोशिश की


इसके अलावा  प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की।  लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सका। जिसके बाद अपनी जान देने के लिए वह बिजली के एक खंभे पर चढ़ गया। करंट का झटका लगने के बाद वह नीचे गिर गया। उसे पुलिस के पास लोगों ने सौंप दिया। लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 


उधर,  पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी युवक ने बताया है कि कुछ महीने पूर्व प्रेमिका की मांग में उसने सिंदूर भी भरा था। जिसकी जानकारी लड़की की मां को हो गयी और उसने युवक को कड़ी चेतावनी दी थी।  युवक ने स्वीकारा है कि वह यूपी से ही हथियार लेकर आया था। प्रेमिका उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो उसने अपने किसी दोस्त की मदद से 7000 रुपए में हथियार और दो जिंदा कारतूस खरीदकर लाया था. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।