संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली से पहले बिहार सरकार ने बढ़ाया वेतन

संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली से पहले बिहार सरकार ने बढ़ाया वेतन

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. होली से पहले बिहार सरकार ने संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. संविदा पर बहाल कर्मियों का वेतन बढ़ा दिया गया है. सरकार के इस फैसले से संविदा कर्मियों के बीच ख़ुशी की लहर है. संविदा कर्मियों के वेतन में 6 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. 


राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने गुरुवार को संविदा कर्मियों के वेतन वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नीतीश सरकार के इस फैसले से लगभग साढ़े 900 संविदा कर्मियों को फ़ायदा मिलेगा. 


बिहार सरकार के इस फैसले के बाद आशुलिपिक का वेतन 19 हजार से 25 हजार, अमीन का वेतन 18 हजार से 22 हजार, निम्नवर्गीय लिपिक का वेतन 17 हजार से 21 हजार और जंजीर वाहक का वेतन 16 हजार से 18 हजार कर दिया गया है. आपको बता दें कि 2 साल के एक लंबे अंतराल के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने संविदा कर्मियों के वेतन वृद्धि को स्वीकृति दी है.


इस दौरान मंत्री रामसूरत राय ने अपने वेतन से 5100 रुपए देकर पुरस्कृत अमीन प्रेम शंकर कुमार को सम्मानित किया. इन्हें परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर पुरस्कृत किया गया. आपको बता दें कि  मुजफ्फरपुर के कुढ़नी ब्लॉक के रहने वाले प्रेम शंकर कुमार को 50 में से 34 अंक प्राप्त हुए हैं और इस अंक के साथ में नवनियुक्त संविदा अमीनो में टॉप किया है. गौरतलब हो कि मंत्री रामसूरत द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने वेतन से बेहतरीन काम करने वाले राजस्व कर्मियों सहित पदाधिकारियों के बीच 1 लाख 21 हजार बतौर इनाम देने का ऐलान कर रखा है.