1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 03:36:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां बिहार सरकार ने एक बड़ा आदेश दिया है. सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. सरकार की ओर से शिक्षकों के ऊपर की गई कानूनी कार्रवाई को वापस लेने का आदेश दिया गया है. हड़ताल के दौरान शिक्षकों पर दायर प्राथमिकी अब वापस हो जाएगी.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया गया है. शिक्षकों पर दायर प्राथमिकी वापस लेने का आदेश दिया गया है. बता दें कि 4 मई को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से विभाग के आदेश पर हड़ताल वापसी की घोषणा की गई थी.
शिक्षा विभाग ने डीएम को लिखा कि हड़ताल में शामिल शिक्षक जिनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसे वापस लिया जाये. हालांकि विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जो शिक्षक तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल थे. उनकी ऊपर की गई कानूनी कार्रवाई वापस नहीं होगी. फिलहाल विभाग ने इसपर विचार नहीं किया है.

