सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की, डिप्टी सीएम तारकिशोर को पटना औऱ मुंगेर, रेणु देवी को बेगूसराय-बांका का प्रभार

सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की, डिप्टी सीएम तारकिशोर को पटना औऱ मुंगेर, रेणु देवी को बेगूसराय-बांका का प्रभार

PATNA : बिहार में नयी सरकार के गठन के साढ़े पांच महीने बाद राज्य सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है. नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को जिलों का प्रभारी मंत्री बनाने के साथ साथ जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सरकार में शामिल बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम को भी दो-दो जिलों  का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.


तारकिशोर को पटना-मुंगेर तो रेणु देवी को बेगूसराय-बांका का प्रभार
बिहार सरकार के कैबिनट यानि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को पटना औऱ मुंगेर जिले का प्रभारी बनाया गया है. वहीं दूसरी डिप्टी सीएम रेणू देवी को बेगूसराय औऱ बांका जिले का प्रभारी बनाया गया है. नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के साथ साथ शेखपुरा का प्रभारी बनाया गया है.


देखिये किस मंत्री को किस जिले का मिला प्रभार - 


विजय चौधरी-नालंदा औऱ शेखपुरा का प्रभार

विजेंद्र प्रसाद यादव-पूर्णिया औऱ किशनगंज का प्रभार

अशोक चौधरी-रोहतास औऱ जमुई का प्रभार

शीला कुमार-लखीसराय जिले का प्रभार

संतोष कुमार सुमन-जहानाबाद जिले का प्रभार

मुकेश सहनी-मुजफ्फरपुर जिले का प्रभार

मंगल पांडेय-भोजपुर और बक्सर जिले का प्रभार

अमरेंद्र प्रताप सिंह-गोपालगंज औऱ अरवल जिले का प्रभार

रामप्रीत पासवान-कैमुर जिले का प्रभार

जीवेश कुमार मिश्रा-सहरसा जिले का प्रभार

रामसूरत राय-भागलपुर जिले का प्रभार

शाहनवाज हुसैन-गया जिले का प्रभार

श्रवण कुमार-समस्तीपुर जिले का प्रभार

मदन सहनी-खगडिया जिले का प्रभार

प्रमोद कुमार-कटिहार जिले का प्रभार

संजय झा-सुपौल औऱ मधेपुरा जिले का प्रभार

लेसी सिंह-मधुबनी जिले का प्रभार

सम्राट चौधरी-दरभंगा जिले का प्रभार

नीरज कुमार बबलू-नवादा जिले का प्रभार

सुबास सिंह-शिवहर जिले का प्रभार

नितिन नवीन-पश्चिम चंपारण जिले का प्रभार

सुमित सिंह-सारण जिले का प्रभार

सुनील कुमार-पूर्वी चंपारण जिले का प्रभार

नारायण प्रसाद-सिवान जिले का प्रभार

जयंत राज-वैशाली जिले का प्रभार

आलोक रंजन-अररिया जिले का प्रभार

मो. जमा खान-सीतामढी जिले का प्रभार

जनक राम-औऱंगाबाद जिले का प्रभार