उपादान वितरण समारोह में शामिल हुए मंत्री सुमित सिंह, आदिवासियों को बांटा बत्तख, बकरी और बटेर

उपादान वितरण समारोह में शामिल हुए मंत्री सुमित सिंह, आदिवासियों को बांटा बत्तख, बकरी और बटेर

PATNA : बिहार सरकार के मंत्री और जमुई के चकाई से विधायक सुमित सिंह शुक्रवार को वैज्ञानिक वार्तालाप और उपादान वितरण समारोह में शामिल हुए. जमुई के सोनो प्रखंड में  चरकापत्थर के हाई स्कूल मैदान में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुमित सिंह ने हजारों आदिवासी माता बहनों और लोगों के बीच कुदाल, खुरपी, बत्तख, बकरी, बटेर, सूअर, चूजा सहित अन्य कृषि से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया. 



कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप सह उपादान वितरण समारोह में मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि आज करीब 6 वर्षों के बाद पुनः इस योजना का लाभ आम आदिवासी और वंचित वर्ग के लोगों को मिलना शुरू हुआ.  एक समय था, जब प्रशासन की उपस्थिति के बिना यहां कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता था. मैं यहां आने की कोशिश करता था, तो प्रशासन से अनुमति नहीं मिलती थी. अपने ही क्षेत्र के लोगों बीच न पहुंच पाना, उनकी मदद नहीं कर पाना, उनका दुःख-दर्द नहीं बांट पाना, उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा पाना हमारे लिए काफी कष्टकारक था. 



सुमित सिंह ने कहा कि "मैनें हार नहीं माना और लगातार प्रयास करता रहा. फिर प्रशासन को राजी किया, उनकी उपस्थिति में यहां कर्यक्रम करना शुरू किया. पहली बार यहां के लोगों की समस्याओं को देखकर मन द्रवित हो गया था. हमने लोगों से संवाद स्थापित करना शुरू किया. समस्याओं से अवगत हुआ और अपने स्तर से उसका समाधान का प्रयास शुरू किया.  सोनो-चकाई के महान नागरिकों ने मुझे एकबार फिर से अवसर दिया है, मैं हृदयतल से अपने दायित्व निर्वहण के प्रयास में जुट गया हूं."



इस अवसर पर अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार सिंह, प्रसार शिक्षा बासु पटना के निदेशक डॉ एके ठाकुर, वरीय वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह , कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.