बिहार सरकार का जवाब...चार हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी गायघाट शेल्टर होम मामले की जांच

बिहार सरकार का जवाब...चार हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी गायघाट शेल्टर होम मामले की जांच

PATNA: गायघाट शेल्टर होम मामले को लेकर बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट को यह बताया कि चार हफ्ते में  मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी। राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किया।


बिहार सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले की जांच 4 हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी और केस स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यह निर्देश राज्य सरकार को दिया था कि इस मामले की जांच रिपोर्ट 4 सप्ताह में पूरी की जाए और उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।


गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने गायघाट शेल्टर होम मामले में स्वत: संज्ञान लिया था, जिसमें शेल्टर होम के एक कैदी ने आरोप लगाया था कि महिलाओं को बेहोश करके अनैतिक कृत्यों के लिए खुद को प्रस्तुत करने के लिए मजबूर किया गया था।


मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने किशोर न्याय निगरानी समिति, पटना उच्च न्यायालय द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार से जवाब मांगा था।