PATNA : बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवकों को सरकार ने नए तरीके के रोजगार देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि अब गांव के बेरोजगार युवक भी ट्रांसपोर्टर बनेंगे।
दरअसल, बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब गांव के वैसे युवा जो वाहन चलाना जानते हैं और फिर भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। अब ऐसे युवा गांवों से लेकर शहरों तक अपनी गाड़ियां दौड़ाएंगे। अब इनकी पहचान एक ट्रांसपोर्टर के रूप में उ बनेगी। सबसे बड़ी बात तो यह होगी कि सपने पूरे करने में पैसों की बाधा आड़े नहीं आएगी। सरकार उनके लिए खास योजना ला रही है। इस योजना से अगला साल लगभग तीन हजार से अधिक युवकों को सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत युवाओं को वाहनों की खरीद पर भारी-भरकम सहायता देगा। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में 7 लाभुकों को वाहन खरीद पर अनुदान राशि दी जाएगी। इसके साथ ही इन चयनित लाभुकों को वाहन खरीदने के लिए वाहन के खरीद मूल्य का 50 फीसदी या अधिकतम एक लाख रुपए अनुदान की व्यवस्था है। सरकार ने चयनित युवकों को इस संबंध में एक और सुविधा दी है। यदि वाहन अगला खरीद के लिए उन्होंने किसी संस्था से ऋण लिया है तो सरकार उस संस्था को सरकार अपने खर्चे पर लान राशि भी पे करेगी।
आपको बताते चलें कि,इन सभी चीजों का लाभ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दी जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाने वाली है। जिसके तहत प्रत्येक प्रखंड में अधिकतम 2 लोगों को एम्बुलेंस खरीद पर 50 फीसदी या अधिकतम 2 लाख अनुदान की व्यवस्था की गयी है। इससे गांवों में मरीजों के लिए बेहतर एम्बुलेंस व्यवस्था लागू करनी है।