1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jun 2022 01:56:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उस जगह का नाम नीतीश और मोदी पर रहेगा. यानि बिहार में मोदी-नीतीश नगर बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत बांका से की जाएगी.
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि राज्य के अंदर कई ऐसे लोग हैं जिनके पास जमीन नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए राशि दी गई थी. लेकिन जानकारी मिली कि लोगों के पास जमीन का आभाव है. इसके बाद सरकार ने ऐसे लोगों को जमीन आवंटित करने का फैसला लिया है. इन जगहों पर आवास योजना के तहत घर बनाकर लोगों को आवंटित किया जाएगा.
रामसूरत राय ने कहा कि सरकार राज्य के अन्दर भूमिहीन लोगों को घर बनवाकर देने का फैसला किया है. जिस जगह पर घर का निर्माण कराया जायेगा, उसका नाम नीतीश-मोदी नगर होगा. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत बांका से की जाएगी.