बिहार में आज महामारी घोषित होगी ब्लैक फंगस, पिछले 24 घंटे में आये 39 नए मामले

बिहार में आज महामारी घोषित होगी ब्लैक फंगस, पिछले 24 घंटे में आये 39 नए मामले

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर के बीच आई नई मुसीबत ब्लैक फंगस को बिहार सरकार आज महामारी घोषित करेगी। राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में ब्लैक फंगस के 39 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो आज बिहार सरकार राज्य में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर सकती है। 


बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर ब्लैक फंगस के नए केस सामने आने के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। ब्लैक फंगस के 39 नए केस शुक्रवार को सामने आए। इनमें से 8 मरीजों को भर्ती कराना पड़ा है। 39 मामलों में से 32 पटना के तीन अस्पतालों में और 7 मामले छपरा शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के लक्षण वाले 174 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। शुक्रवार को पटना एम्स में कुल 30 मरीज ऐसे पहुंचे जिनमें ब्लैक फंगस के लक्षण थे। इनमें से 7 को पटना एम्स में भर्ती कर लिया गया जबकि बाकी को दवा देकर वापस भेज दिया गया। आईजीआईएमएस में भी एक मरीज शुक्रवार को एडमिट किया गया है जबकि बाकी मरीजों को दवा देकर घर भेज दिया गया है। पटना के पारस हॉस्पिटल में एक मरीज लक्ष्मण के साथ पहुंचा था जिसे दवा देकर घर वापस भेज दिया गया है। 


पटना के आईजीआईएमएस को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार ने अलर्ट मोड में रखा हुआ है। शुक्रवार को पटना एम्स में ब्लैक फंगस के भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है हालांकि अच्छी खबर यह है कि 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। पटना के आईजीआईएमएस में कुल 39 मरीजों का इलाज हुआ है जिनमें 12 डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट चुके हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा में केस पटना के अलावे छपरा शहर में सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस को पहले ही महामारी घोषित कर रखा है। अब राज्यों को अपने स्तर से ऐलान करना है। ऐसे में इंतजार इस बात का है कि क्या राज्य सरकार आज इसे महामारी घोषित कर देगी।