PATNA : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। आज यानी बुधवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी धरने पर बैठने जा रही है। इस दौरान विधानमंडल दल के लोग मौजूद रहेंगे। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को कहा था कि सारे विधायक और विधान पार्षद कल विधानसभा परिसर में मौजूद रहेंगे। नीतीश कुमार ने बीजेपी को नहीं पूरे बिहार को बर्बाद करने का संकल्प लिया है जिसे हम रोकने का काम करेंगे।
आपको बता दें, छपरा कांड में पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग और विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की आवाज दबाने को लेकर बीजेपी में आक्रोश है। यही वजह है कि अब बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। बीजेपी इन तमाम विषयों को लेकर आज धरने पर बैठेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मंगलवार को कहा था कि छपरा शराबकांड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। ऐसा कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौतें हुई है। उनके परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। पहले सरकार उनके आश्रितों को मुआवजा दें। मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करें। क्योंकि ऐसा नहीं किया गया है जिससे पूरा देश मर्माहत है।