बिग ब्रेकिंग : IGIMS में कोरोना मरीजों का फ्री में होगा इलाज, CM नीतीश ने किया बड़ा एलान

बिग ब्रेकिंग : IGIMS में कोरोना मरीजों का फ्री में होगा इलाज, CM नीतीश ने किया बड़ा एलान

PATNA : बिहार में कोरोना से तबाही के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा. यानी कि मरीजों को एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा.


शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना मरीजों का इलाज फ्री में किया जायेगा. जिस तरीके से राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है. उस हिसाब से राज्य सरकार की ओर से उठाया आगया ये बड़ा कदम सराहनीय माना जा रहा है. गौरतलब हो कि इससे पहले बिहार सरकार ने बुधवार को एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि राज्य में 18 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा. बिहार सरकार इसका खर्च उठाएगी. 


बिहार सरकार ने कहा है कि मरीजों के इलाज के साथ-साथ दवाई का पैसा भी सरकार देगी. यानि कि उन्हें एक रुपये भी नहीं देने पड़ेंगे. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा है कि "इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी."


आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे देश में हर ओर तबाही का मंजर है. बिहार में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 672 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. पूरे राज्य में सर्वाधिक राजधानी पटना में 2 हजार 801 नए केस सामने आये हैं. इसे पहले बुधवार को सूबे में रिकार्ड 12 हजार 222 संक्रमित मामले सामने आये थे. 


शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 12 हजार 672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से सजा की गई नई जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 2801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.जबकि गया जिले में 816, औरंगाबाद जिले में 748, सीवान जिले में 243, मुजफ्फरपुर जिले में 704, सारण जिले में 617 और बेगूसराय जिले में 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 


इसके अलावा अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बांका में 59, बेगूसराय में 607, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 182, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, किशनगंज में 54, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.


साथ ही नालंदा में 347, नवादा में 76, पूर्णिया में 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, शेखपुरा में 37, शिवहर में 54, सीवान में 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिम चंपारण में 354 नए मामले सामने आये हैं.


हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 सैंपल की कोरोना जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में एंटीजन किट से कुल 1821 लोगों की जांच की गई. इनमें से कुल 234 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.