Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान
1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Apr 2021 07:40:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना से तबाही के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा. यानी कि मरीजों को एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा.
शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना मरीजों का इलाज फ्री में किया जायेगा. जिस तरीके से राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है. उस हिसाब से राज्य सरकार की ओर से उठाया आगया ये बड़ा कदम सराहनीय माना जा रहा है. गौरतलब हो कि इससे पहले बिहार सरकार ने बुधवार को एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि राज्य में 18 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा. बिहार सरकार इसका खर्च उठाएगी.
बिहार सरकार ने कहा है कि मरीजों के इलाज के साथ-साथ दवाई का पैसा भी सरकार देगी. यानि कि उन्हें एक रुपये भी नहीं देने पड़ेंगे. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा है कि "इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी."
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे देश में हर ओर तबाही का मंजर है. बिहार में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 672 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. पूरे राज्य में सर्वाधिक राजधानी पटना में 2 हजार 801 नए केस सामने आये हैं. इसे पहले बुधवार को सूबे में रिकार्ड 12 हजार 222 संक्रमित मामले सामने आये थे.
शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 12 हजार 672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सजा की गई नई जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 2801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.जबकि गया जिले में 816, औरंगाबाद जिले में 748, सीवान जिले में 243, मुजफ्फरपुर जिले में 704, सारण जिले में 617 और बेगूसराय जिले में 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इसके अलावा अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बांका में 59, बेगूसराय में 607, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 182, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, किशनगंज में 54, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.
साथ ही नालंदा में 347, नवादा में 76, पूर्णिया में 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, शेखपुरा में 37, शिवहर में 54, सीवान में 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिम चंपारण में 354 नए मामले सामने आये हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 सैंपल की कोरोना जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में एंटीजन किट से कुल 1821 लोगों की जांच की गई. इनमें से कुल 234 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.