PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार सरकार ने शिक्षकों के गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी है। प्राइमरी शिक्षा निदेशक ने ये आदेश जारी किया है।
बिहार सरकार के प्राइमरी शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना की इमरजेंसी के बीच सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में क्ववारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी देनी होगी।
सरकार ने कोरोना संकट के देखते हुए ये शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। अब अगले आदेश तक शिक्षकों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षकों को क्वारेंटाइन सेंटर पर अपनी सेवा देनी होगी।सभी शिक्षकों को स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।