बिहार : प्रॉपर्टी के लिए सनकी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, शराब के नशे में मार दी गोली

बिहार : प्रॉपर्टी के लिए सनकी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, शराब के नशे में मार दी गोली

KAIMUR : कैमूर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना अधौरा थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार बताया जा रहा है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतक महिला की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के आथन गांव निवासी दिवंगत कृष्णा सिंह की 62 वर्षीय पत्नी सतवां कुंवर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सतवां कुंवर का छोटा बेटा विधवा मां से प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मांग रहा था लेकिन शराब के आदि हो चुके बेटे को सतवां कुंवर जायदाद में हिस्सा देने को तैयार नहीं थी। सोमवार की रात आरोपी बेटा शराब के नशे में घर पहुंचा और मां से सपत्ति में हिस्सेदारी की मांग करने लगा। 


सतवां कुंवर ने जब उसे जायदाद में हिस्सेदारी देने से इनकार किया तो आरोपी ने मां को गोली मार दी जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।