PATNA : पटना के गांधी मैदान से बीजेपी का विधानसभा मार्च शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा नेता डाक बंगला चौराहा और आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा तक पहुंचेंगे। हालांकि, पटना पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पूरी तैयारी की है। पटना पुलिस के जवान चप्पे - चप्पे पर मौजूद हैं। विधानसभा के बाहर गेट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है। विधानसभा में 6 मजिस्ट्रेट, 3 DSP, 2 सीटी SP तैनात किया गया है। जबकि 200 लाठी पार्टी, 50 से अधिक राइफल धारी और 50 महिला पुलिस सहित STF के जवान तैनात किए गए हैं।
वहीं, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी इस विधानसभा मार्च कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं। सम्राट हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के साथ यह मार्च कर रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों भी इस आंदोलन में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों डोमिसाइल नीति और भर्ती नियमावली में संशोधन के खिलाफ विधानसभा मार्च करने जा रहे हैं।
इससे पहले गांधी मैदान में आए कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कागज का पुल बनाते हैं। सरकार कह रही है कि शिक्षक अब बाहर से आएंगे। तो मंत्री को भी बाहर से लाना चाहिए। बिहार के तो मंत्री भी पढ़े लिखे नहीं हैं, ऐसे में बिहार में पढ़े - लिखे मंत्री नहीं मिल रहे तो बाहर से ले आओ।