1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Jul 2022 08:03:44 AM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA : बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग एसएच 91 पर सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस पहुंची. मृतक की पहचान दिलीप राउत और अमित कुमार के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक कबाड़ी की खरीद बिक्री करता था. देहात से कबाड़ी खरीद कर दोनों वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग एसएच 91 पर रामकृष्ण पारा मेडिकल कालेज के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद दूसरे युवक को इलाज के लिए मुरलीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.