बिहार: सड़क हादसे में नीतीश कुमार की मौत, पसरा मातम

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jun 2022 09:13:56 AM IST

बिहार: सड़क हादसे में नीतीश कुमार की मौत, पसरा मातम

- फ़ोटो

BAGAHA: खबर बगहा की है, जहां मंगलवार को सुबह तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से इलाके में हडकंप मच गया है। 


मृतक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा कांटा के रहने वाले गुड्डा मांझी के आठ साल के बेटे नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर चौतरवा पुलिस घटनास्पथल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। 


गौरतलब है कि बगहा में मंगलवार को ही एक किशोर सड़क हादसे में घायल हो गया था। घटना के बाद से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। हालांकि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई।