1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Nov 2022 08:28:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : शनिवार की सुबह बिहार के लिए सड़क हादसों की खबर लेकर आई है. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना भोजपुर जिले की है. यहां एक बाइक पर सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना इलाके के नारायणपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है. दोनों अरवल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अपने एक रिश्तेदार के घर से लौट कर वापस गांव जा रहे थे.
सड़क हादसे की दूसरी घटना 4 जिले में हुई है समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गई है, जहां चाय दुकान में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए हैं. घटना सरायरंजन के तीसवारा पाठशाला चौक की बताई जा रही है.