बिहार: रोमांस के लिए होटल में पहुंचे थे चार प्रेमी जोड़े, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 May 2022 07:04:32 PM IST

बिहार: रोमांस के लिए होटल में पहुंचे थे चार प्रेमी जोड़े, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

- फ़ोटो

CHAPRA: खबर छपरा से आ रही है, जहां पुलिस ने एक होटल से चार लड़के और चार लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में छापेमारी कर चारों युवक और चार युवतियों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में ली गईं सभी लड़कियां छपरा शहर की ही रहने वाली हैं। पुलिस ने होटल के एक स्टाफ को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। दिनदहाड़े पुलिस की इस कार्रवाई के इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि भगवान बाजार स्थित राजपूत होटल में कुछ युवक-युवतियां पहुंची हैं। जिसके बाद पुलिस ने होटल में छापेमारी कर अलग-अलग कमरों से चार युवक और चार लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हिरासत में लिए गए युवकों में रि‍विलगंज, मुफस्‍स‍िल थाना क्षेत्र के भिखारी चौक, मांझी के मोरहां और पटना का एक युवक शा‍मिल है।


बताया जा रहा है कि चारों युवक और युवतियां होटल में मौज मस्ती करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने फिलहाल सभी के परिजनों को थाने बुलाया है। परिजनों के थाने पहुंचने के बाद बांड भरवाकर सभी को छोड़ दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इलाके में संचालित अन्य होटलों में भी जांच अभियान चलाया जाएगा।