बिहार: रील के नशे ने पहुंचा दिया हवालात, पुलिस वैन में वीडियो बनाने वाले दो लड़के अरेस्ट

बिहार: रील के नशे ने पहुंचा दिया हवालात, पुलिस वैन में वीडियो बनाने वाले दो लड़के अरेस्ट

ARARIA: देशभर में इन दिनों रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने के चक्कर में युवा मर्यादा तक भूल रहे हैं और कुछ ऐसा कारनामा कर रहे हैं कि वह उनके ऊपर ही भारी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार के अररिया से सामने आया है, जहां पुलिस वैन में रील बनाना दो लड़कों को काफी महंगा पड़ गया और दोनों हवालात पहुंच गए।


दरअसल, अररिया पुलिस ने पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में रील बनाकर उसे वायरल करने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी बौसी थाना क्षेत्र के डोरियारी वार्ड संख्या सात से हुई है। दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार युवकों में 20 वर्षीय अमर कुमार सिंह और 28 वर्षीय रवि कुमार सिंह शामिल हैं। 


दोनों ने अररिया पुलिस लिखे हुए गाड़ी में भोजपुरी गाने पर रील बनाया था। डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम ने बताया कि अररिया पुलिस का लोगो लगे सरकारी वाहन का दुरुपयोग करते हुए दोनों युवकों ने भोजपुरी गाने पर रील बनाकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डाला था। जिससे अररिया जिला पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।


मामले के संज्ञान में आने के बाद एसपी अमित रंजन के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने दोनों युवकों के गिरफ्तार कर लिया है और जिस मोबाइल से रील बनाया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।