बिहार: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिले दो युवकों के शव, सड़क पर उतरे परिजनों ने जमकर किया बवाल

बिहार: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिले दो युवकों के शव, सड़क पर उतरे परिजनों ने जमकर किया बवाल

SIWAN: सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां संदिग्ध हालत में एक साथ दो युवकों का शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। दोनों युवकों का शव पचरुखी थाना क्षेत्र के चाप ढाला के पास से बरामद किया गया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


दोनों मृतकों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली के बदलहाता निवासी प्रिंस कुमार और चांप टोला जितपट्टी के निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने दोनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है।


इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को जसौली खर्ग गांव के जाम कर दिया। जिससे एनएच पर घंटों यातायात बाधित रहा। आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। फिलहाल पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश में लगी है।