बिहार: ट्रैक पार करने के दौरान अचानक आ गई ट्रेन : हादसे में मां की मौत ; बेटी की हालत गंभीर

बिहार: ट्रैक पार करने के दौरान अचानक आ गई ट्रेन : हादसे में मां की मौत ; बेटी की हालत गंभीर

BEGUSARAI : बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मां-बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों मां-बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर की है।


मृतक महिला की पहचान जमुई के झाझा निवासी बालेश्वर साह की 60 वर्षीय पत्नी कैलाशी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कैलाशी देवी अपने नाती के साथ ट्रेन से बेगूसराय पहुंचीं थी। बेगूसराय से बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जाना था और लोकेशन के आधार पर मेघॉल स्थित एक मंदिर में झाड़फूंक  करवाने किसी बाबा के पास जाने वाले थे। लेकिन ट्रैक पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ गई।


कैलाशी देवी को बचाने के लिए उनकी बेटी रेखा देवी ने बहादुरी दिखाई और ट्रेन के आगे से मां को किसी तरह से खींच लिया हालांकि इस दौरान दोनों मां-बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कैलाशी देवी की मौत हो गई जबकि बेटी का इलाज जारी है।