बिहार: राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर भड़के कांग्रेसी, राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग

बिहार: राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर भड़के कांग्रेसी, राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग

PATNA: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की पूछताछ लगातार जारी है। तीनों दिनों में ED की टीम ने करीब 30 घटों तक राहुल गांधी से पूछताछ की। राहुल गांधी की मांग पर ED ने आज उनको पूछताछ में छूट दी है। शुक्रवार को ED की टीम फिर से राहुल गांधी पूछताछ करेगी। इधर, पूरे देश में कांग्रेसी प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जता रहा हैं। पटना में आज कांग्रेस नेताओं ने राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।


दरअसल, ED की टीम पिछले तीन दिनों से राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस को लेकर पूछताछ कर रही है। ED के पूछताछ शुरु करने के बाद से कांग्रेसी इसका विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तों ने राजभवन के समक्ष ED की कार्रवाई का विरोध जताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोदन झा ने कहा कि देश की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अशोभनीय व्यवहार किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है वह देश के लोकतंत्र पर खतरा है। उन्होंने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों के हुए दुर्व्यवहार की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो भी हो रहा है वह पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।