1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Feb 2022 11:54:28 AM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : इस वक्त बड़ी खबर बिहार के हाजीपुर से आ रही है जहां प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही आक्रोशित लोगों हॉस्पिटल पर हंगामा किया जा रहा है.
यह घटना बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार की है जहां हॉस्पिटल में प्रसव के बाद प्रसूता और नवजात की मौत से घर में कोहराम मच गया. जहां लोग नन्हे मेहमान के आने की खुशियां मनाने की तैयारी में थे. वहां परिजनों के रोने की आवाजें आ रही थीं. परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह जैसे ही सुमन को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया.
घर में नन्हे मेहमान के आने की उत्सुकता में परिवार के लोग थे. पर, भगवान ने एक झटके में सारी खुशियां छीन ली. लोग अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गम और गुस्से में दिखे.