बिहार : प्रसव के दौरान महिला की मौत पर भारी बवाल, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

बिहार : प्रसव के दौरान महिला की मौत पर भारी बवाल, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

ARRAH : खबर भोजपुर से आ रही है, जहां सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों के गुस्से को देखते हुए डॉक्टर और अन्य कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


बताया जा रहा है कि बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी शोएब अंसारी की पत्नी जेबा परवीन को प्रसव के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने जांच के बाद परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी। सभी काजगी प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला का ऑपरेशन शुरू हुआ। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसी बीच महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी छिपाते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।


परिजन महिला को एम्बुलेंस से लेकर अभी पटना जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है। इसके बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए डॉक्टर और अन्य कर्मी ऑपरेशन थियेटर बंद कर मौके से फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब आरा सदर अस्पताल में ऐसी घटना हुई हो, पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।