ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Bihar Politics: ललन सिंह के बाद अब अल्पसंख्यकों पर बोले बलियावी, कहा..JDU को वोट नहीं देने वाला मुसलमान सबसे बड़ा गद्दार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 06:21:05 PM IST

Bihar Politics: ललन सिंह के बाद अब अल्पसंख्यकों पर बोले बलियावी, कहा..JDU को वोट नहीं देने वाला मुसलमान सबसे बड़ा गद्दार

- फ़ोटो

KISHANGANJ: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बीते दिनों मुसलमानों को लेकर जो बयान दिये थे उस पर खुब हंगामा हुआ था। राजीव रंजन सिंह ने एक जनसभा में कहा था कि मुसलमान पहले भी JDU को वोट नहीं देते थे,और ना ही आज जेडीयू को वोट देते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट देखकर विकास नहीं करते हैं बल्कि वो सबका विकास करते हैं। 


ललन सिंह के इस बयान को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गयी थी। विपक्ष लगातार हमला बोल रहे थे और ललन सिंह पर तुष्टिकरण के आरोप लगाया था। यह मामला चल ही रहा था कि इसी बीच नीतीश कुमार ने रसूल बलियावी को जेडीयू पार्टी का महासचिव नियुक्त कर दिया। अब बलियावी ललन सिंह के बचाव में खड़े हो गये हैं। बलियावी ने भी मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है।


बलियावी ने कहा है कि जेडीयू को वोट नहीं देने वाले मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे। बिहार के मुसलमानों की इज्जत और सीमांचल के मुसलमानों की आबरु का यह सवाल है। यदि मुसलमानों ने जेडीयू और नीतीश कुमार के साथ इंसाफ नहीं किया तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा।


किशनगंज में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में रसूल बलियावी ने मंच से यह बातें कही। बलियावी ने कहा कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में यदि मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे। उन्होने आगे कहा कि वोट के लिए नीतीश कुमार सेक्युलर नहीं है बल्कि नीतीश कुमार बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं।


बलियावी ने किशनगंज की सभा में मौजूद मुसलमानों से कहा कि याद कीजिए वो दिन जब सत्ता लालू यादव के हाथ में थी। उस वक्त 3-6 महीने की सैलरी तक नहीं मिलती थी। सैलरी के लिए पटना के बेली रोड में लोग आंदोलन करने के मजबूर थे औ लालू यादव आंदोलनकारियों को पुलिस से पिटवाते थे। यदि वो दिन आप लोगों को याद है तो इस बार 2025 में नीतीश कुमार जी के साथ इंसाफ जरूर कीजिएगा।


बलियावी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया। वेतन में 300 फीसदी तक का इजाफा किया और सातवां वेतनमान लागू किया। नीतीश कुमार मुसलमानों के लिए कई विकास योजनाएं चला रहे हैं। ऐसे में जेडीयू को वोट नहीं देने वाले मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे। बिहार के मुसलमानों की इज्जत और सीमांचल के मुसलमानों की आबरु का यह सवाल है। यदि मुसलमानों ने जेडीयू और नीतीश कुमार के साथ इंसाफ नहीं किया तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा।