BHAGALPUR : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने मातहतों को टाइट करने में लगे हैं. आए दिन सूबे के थानों का औचक दौरा कर वो पुलिस वालों को यह सख्त संदेश देना चाहते हैं कि खुद को बदलिए वरना मैं बदल दूंगा. लेकिन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश सड़क पर बेअसर हो रहे हैं.
https://www.facebook.com/firstbiharnews/videos/2413674108884902/
भागलपुर से एक वीडियो आया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे बिहार पुलिस का जवान वसूली नहीं चढ़ावा ले रहा है. बात यहीं नहीं खत्म होती. कैमरे के सामने ये पुलिस वाला कहता भी है कि हम तो खैनी बनाते हैं लोग दे देता है तो क्या करें?
समझिए ये बिहार पुलिस की स्थिति. अपराधियों में वर्दी के खौफ का क्या आलम है ये किसी से छिपी नहीं लेकिन ट्रक वालों के बीच आप खौफ देख लीजिए की बिना चढ़ावा दिए ये लोग नहीं निकलते.
पूरा मामला भागलपुर-दुमका मुख्यमार्ग के बायपास ओवर ब्रिज का है.यहां बिहार पुलिस की जिप्सी बकायदा चढ़ावा के लिए टाइम पर लगा दी जाती है. डीजीपी के मातहत जब चढ़ावा बटोरने में व्यस्त रहेंगे तो अपराध पर नकेल कौन कसेगा?