बिहार: पुलिस ने एकसाथ 8 बदमाशों को दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी

बिहार: पुलिस ने एकसाथ 8 बदमाशों को दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी

SEOHAR: शिवहर जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे लेकिन पुलिस ने ऐन वक्त पर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया।


दरअसल, एसपी अनंत कुमार राय की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जिला पुलिस कप्तान अनंत कुमार राय ने बताया है कि तरियानी छपरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि तरियानी थाना क्षेत्र के मामा चौक पर कुछ लोग बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना बना रही है। एसपी के पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया।


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार 8 बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, दो गोली, स्मेक, चाकू समेत अन्य सामानों को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव के बाद अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा