बिहार पुलिस में जल्द होगी 26 हजार पदों पर बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Apr 2023 03:53:05 PM IST

बिहार पुलिस में जल्द होगी 26 हजार पदों पर बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में वर्दी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की बहाली होने वाली है। इसको लेकर इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से सूचना भी जारी की गई है।


दरअसल, बिहार में 21,300 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली होनी है। जिसमें 7 हजार से अधिक पदों पर महिला पुलिसकर्मियों की बहाली होनी है। इसको लेकर नवंबर महीने में परीक्षा होने के अनुमान जताए जा रहे हैं। इसके आलावा दारोगा के लिए 1288 पदों पर भी भर्ती होगी। स्टेनो एसआई के 194 पदों पर भी भर्ती होगी।


इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों से सिपाही और दारोगी की खाली पड़ी पदों की सूची मांगी है। इस महीने के अंत तक सभी जिलों के द्वारा सूची भेज दी जाएगी। सिपाही और दारोगा चयन पर्षद के द्वारा दो चरणों में बहाली की जाएगी।