बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर होगा तबादला, सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक बदले जाएंगे

बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर होगा तबादला, सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक बदले जाएंगे

PATNA : पुलिस विभाग में अगले एक से दो सप्ताह में बड़े पैमाने पर तबादले हो सकते हैं. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने जिलों से संबंधित पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों से जुड़ा डाटा और रिपोर्ट मांगी है.


बीते दो दिनों में हुई अंतरप्रभागीय बैठक में पुलिस मुख्यालय में इस पर विस्तार से चर्चा की गई है. इस बैठक में जिलों के वरीय पुलिस अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे. इस तबादले में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की पोस्टिंग का कार्यकाल देखा जाएगा. जिसके बाद अपने तय समय अवधि पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे जिले में किया जाएगा. मिली जानकरी के अनुसार दो हफ्ते के अंदर तबादले हो सकते हैं.


बता दें अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम का डाटा मांगा है. इसके अनुसार कालबद्ध तबादला का निर्णय लिया जाएगा. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की पोस्टिंग का कार्यकाल देखा जाएगा. निश्चित समय अवधि पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे जिले में किया जाएगा. यह प्रक्रिया एक से दो सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है.