बिहार में 297 दारोगा और ASI का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बिहार में 297 दारोगा और ASI का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बिहार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. पुलिस हेडक्वार्टर ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 70 दारोगा और 227 सहायक अवर निरीक्षक का ट्रांसफर किया है. इस खबर में नीचे तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मगध प्रक्षेत्र के जिलों में पदस्थापित 70 पुलिस अवर निरीक्षक और 227 सहायक अवर निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है. इन्हें गया, नवादा, अरवल, औरंगाबाद और जहानाबाद जिले में भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही से लेकर दारोगा कोटि तक के पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.


पुलिस विभाग ने बताया कि मगध क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इन जिलों के एसपी ने हिस्सा लिया था. इस मीटिंग के बाद बड़ी संख्या में दारोगा, जमादार, हवलदार, कांस्टेबल, चालक हवलदार और चालाक सिपाही का स्थानांतरण किया गया है.


यहां देखिये 70 दारोगा के तबादले की पूरी लिस्ट -





यहां देखिये 227 ASI के तबादले की पूरी लिस्ट -