बिहार पुलिस की मर गई संवेदना: बुजुर्ग शिक्षक पर महिला कांस्टेबल ने बरसाए ताबड़तोड़ डंडे, वीडियो वायरल

बिहार पुलिस की मर गई संवेदना: बुजुर्ग शिक्षक पर महिला कांस्टेबल ने बरसाए ताबड़तोड़ डंडे, वीडियो वायरल

KAIMUR: बिहार पुलिस की संवेदना पूरी तरह से मर चुकी है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें बयां कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। वायरल वीडियो में दो महिला कांस्टेबल एक बुजुर्ग शिक्षक पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते नजर आ रही हैं। बुजर्ग शिक्षक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा लेकिन वर्दी के नशे में मदहोश महिला सिपाहियों को उसपर दया नहीं आई। वायरल वीडियो भभुआ शहर के मंडल काला के पास का बताया जा रहा है।


दरअसल, बुजुर्ग व्यक्ति किसी निजी स्कूल के शिक्षक हैं, जो स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। भभुआ मंडल कारा के पास जाम लगा हुआ था। इसी दौरान बुजुर्ग शिक्षक पैदल ही सड़क पार करने लगे, जो वहां तैनात महिला सिपाही को नागवार गुजरा। महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग शिक्षक को सड़क पार करने से मना किया लेकिन तबतक बुजुर्ग शिक्षक आधी सड़क पार कर चुके थे। इसी बात से नाराज होकर दो महिला सिपाहियों ने बीच सड़क पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया से शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। पूरे मामले पर भभुआ डीएसपी ने बताया कि एक वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है, जांच किया जा रहा है।जांच के बाद जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हे बख्शा नहीं जाएगा। उधर, बुजुर्ग शिक्षक की पिटाई का वीडियो देखने वाला हर शख्स पुलिस की घोर निंदा कर रहा है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब खुद को पब्लिक फ्रेंडली बताने वाली बिहार पुलिस का दागदार चेहरा सामने आया है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।