बिहार पुलिस का हाल देखिए: बीच सड़क पर खत्म हो गया वैन का तेल, पेशी के लिए कोर्ट जा रहे कैदियों से ही गाड़ी को लगवाया धक्का

बिहार पुलिस का हाल देखिए: बीच सड़क पर खत्म हो गया वैन का तेल, पेशी के लिए कोर्ट जा रहे कैदियों से ही गाड़ी को लगवाया धक्का

BHAGALPUR: बिहार की सरकार पुलिस को सश्क्त बनाने का लाख दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सच्चाई है कि बिहार की पुलिस अब भी संसाधनों की घोर कमी से जूझ रही है। भागलपुर से जो नजारा सामने आया है उससे यही साबित होता है।


दरअसल, भागलपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने चार लोगों को शराब के मामले में गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस टीम सभी कैदियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। आगे- आगे कैदी वैन था और उसके पीछे पुलिस की स्कॉर्पियो थी। इसी दौरान कचहरी चौंक के पास उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियों ने बीच सड़क पर जवाब दे दिया।


पुलिस की स्कॉर्पियों में डीजल खत्म हो गया था। गाड़ी बीच सड़क पर बंद हो गई फिर क्या था। कैदी वैन से चारों बंदियों को पुलिसकर्मी ने नीचे उतारा और कैदियों से ही गाड़ी में धक्का लगवाने लगी। करीब पांच सौ मीटर तक धक्का लगवाने के बाद कैदी कोर्ट पहुंचे। कोर्ट की गेट पर पहुंचने के बाद कैदियों को फिर से वैन में बैठाया गया और कोर्ट में उनकी पेशी हुई।