बिहार पुलिस के FB पेज पर पोस्ट हुआ ये सब, 5 मिनट बाद हुआ डिलीट, एक कर्मी पर गिरी गाज

बिहार पुलिस के FB पेज पर पोस्ट हुआ ये सब, 5 मिनट बाद हुआ डिलीट, एक कर्मी पर गिरी गाज

PATNA : बिहार में इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का एक अलग सा दौर चल पड़ा है। कभी राजधानी पटना के पटना जंक्शन प्लेटफार्म पर अश्लील वीडियो चल जाता है तो कभी भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील विज्ञापन चल जाता है और हद हो गई जब खुद बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।


दरअसल, बिहार पुलिस के ऑफिशल पेज पर रविवार की रात एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया। इस गीत के बोल थे - मोदी जी गली गली में शोर, ना बाटे राउर जोर। हालांकि 5 मिनट बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। बावजूद इसके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट जगह-जगह प्रसारित होने लगा इसके बाद बिहार पुलिस की ओर से फेसबुक पेज पर ही सफाई दी गई।


बिहार पुलिस के तरफ से दी गई सफाई के अनुसार, 23 अप्रैल को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर अनाधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया है। इसके साथ ही उस कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर के सभी कार्यों से वंचित कर दिया गया है इस संबंध में आगे जांच कर कार्यवाही की जा रही है।


आपको बताते चलें कि बिहार में नए डीजे पीएस भट्टी की कमान संभालने के बाद से बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। बिहार पुलिस अपने हर एक बड़े मूवमेंट की जानकारी फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते रहती है इस बीच अब यह मामला सामने आने से पुलिस हल्की खलबली मच गई है।