समस्तीपुरः बिहार पुलिस के दारोगा की दबंगई समस्तीपुर में देखने को मिली है. दारोगा मोबाइल दुकानदार को बिना गलती के पीट दिया. जिसके बाद नाराज लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और दारोगा पर कार्रवाई की मांग की. घटना समस्तीपुर के रामबाबू चौक के पास की है.
किसी ने बना लिया वीडियो
दारोगा सागर मार्केट में स्थित एक मोबाइल दुकान पर पहुंचकर दुकानदार मो. शाहिल के साथ पहले बहस और गाली गलौज किया फिर एक थप्पड़ मारा. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. दुकानदार ने थाना प्रभारी और एसपी को वीडियो दिखाते हुए मारपीट करने वाले दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है.
मोबाइल बदलने का बना रहे थे दवाब
बताया जा रहा है कि किसी शख्स ने एक मोबाइल खरीदा था. जिसे बदलने का दबाव दारोगा उस दुकानदार पर डाल रहे थे. लेकिन मोबाइल का पैक खुलने के बाद दुकानदार वह मोबाइल बदलने को तैयार नहीं था. इसी से नाराज नगर थाना के दारोगा अनिल कुमार सिंह ने उसकी पिटाई कर दी. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. एसपी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में भी आया है और उन्होंने नगर थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.