Bihar Police Constable Result : बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम का रिजल्ट जारी, जल्द आएगा फिजिकल टेस्ट का डेट

Bihar Police Constable Result : बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम का रिजल्ट जारी, जल्द आएगा फिजिकल टेस्ट का डेट

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले स्टूडेंट जिस चीज़ को लेकर बड़ी बेसब्री से राह देख रहे हैं। अब यह सामने आ गया है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल के तरफ से सिपाही बहाली पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल के दो चरणों में शामिल होना होगा। जिसमें शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा।


जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विहार पुलिस में 'सिपाही' पद की 21,391 रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन संख्या-01/2023 के क्रम में लिखित परीक्षा 6 चरणों में दिनांक 07.08. 2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर्षद की वेबसाइट https://esbc.bihar.gov.in पर 'Bihar Police Tab' के अंतर्गत दिनांक 14.11.2024 को प्रकाशित किया गया है।


इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि.शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शीघ्र ही प्रस्तावित है, जिसके लिए अलग से सूचना वेवसाइट पर प्रकाशित की जायेगी। इसके अपडेट के लिए रेगुलर पर्षद की वेबसाइट पर विजिट करने को कहा गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन और कट ऑफ अंकों के आधार पर कुल रिक्तियों की संख्या के कुल 5 गुना उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए योग्य घोषित किया गया है।


मालूम हो कि, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त माह में छह दिन ही चलेगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी। भर्ती परीक्षा सभी छह दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक-एक शिफ्ट में हुईथी। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने 1 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसके बाद 7 व 15 अक्टूबर को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।लिखित परीक्षा 100 अंकों की थी । अलावा, 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।