BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक BIHAR NEWS : कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, लूट और रंजिश की आशंका, जांच के लिए एसआईटी गठित IPL 2026 Auction: इस दिन होगी IPL ऑक्शन, टीमों में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू; BCCI ने तय की रिटेंशन की तारीख Memory tricks: खेल-खेल में बढ़ाएं मेमोरी – बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुछ आसान उपाय एनडीए से बड़ी खबर,अगले कुछ घंटों में कैंडिडेट के नाम के साथ आने वाला है फाइनल लिस्ट;शुरू हुई अंतिम दौर की मंथन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Dec 2024 02:07:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सिपाही बहाली को लेकर राज्यभर में फिजिकल परीक्षा आयोजित करवाए जा रहे हैं। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल मैदान पर हो रही है। इसको लेकर हर दिन अभ्यर्थी बुलाए जा रहे हैं। अब इसी परीक्षा को लेकर परिषद के तरफ से जानकारी दी गई है। जिसमें यह बताया गया है कि पहले सप्ताह में इस परीक्षा में कितने लोग शामिल हुए और पूरा आकड़ा क्या है ?
दरअसल, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन सं० 01/2023 के संदर्भ में लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09.12.2024 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना/वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तथा अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बॉयोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है।
इस परीक्षा में आज के दिन तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के जो आँकडे हैं उसके अनुसार प्रथम सप्ताह में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 8463 है। जबकि प्रथम सप्ताह में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 64924 है। प्रथम सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अनाधिकृत रूप से प्रवेश एवं पर रूपधारण के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति के विरूद्ध गर्दनीबाग थाना काण्ड संख्या 683/2024, दिनांक 10.12.2024 दर्ज किया गया है। इस प्रकार प्रथम सप्ताह में मात्र 01 प्राथमिकी दर्ज की गई ह। प्रथम सप्ताह की शारीरिक दक्षता परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सवच्छता एवं शुचिता के साथ सम्पन्न करायी गई।
मालूम हो कि पहले चरण की लिखित परीक्षा से चयनित 67,518 पुरुष, 39,550 महिलाएं व 11 ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,07,079 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। एडमिट कार्ड में दी गयी तिथि व समय की जानकारी चयनित अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। एडमिट कार्ड में ही अभ्यर्थी के परीक्षा की तिथि व समय की जानकारी दी गयी है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के ऊंचाई एवं वजन की माप की जाती है। निर्धारित अर्हता में सफल होने पर उनको तीन स्पर्धाओं दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षाओं में भाग लेना होता है। अभ्यर्थी को हर स्पर्धा के निर्धारित मानक में सफल होंगे तभी उन्हें आगे बुलाया जाएगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे।
गौरतलब हो कि 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 50 अंक दौड़ के लिए दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें अधिकतम 50 अंक दौड़ के लिए जबकि 25-25 अंक गोला फेंक और ऊंची कूद के लिए रखे गये हैं। पुरुषों को पांच मिनट से कम में 1.6 किमी की दूरी जबकि महिलाओं को चार मिनट से कम में एक किमी की दूरी तय करने पर पूरे 50 अंक मिलेंगे। पुरुषों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फुट जबकि महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फुट तक फेंकना अनिवार्य होगा।
इसी तरह, पुरुषों को कम से चार फुट जबकि महिलाओं को तीन फुट की ऊंची कूद करनी होगी। इससे कम गोला फेंकने व कूदने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जायेगा. पुरुषों की ऊंचाई कोटि के हिसाब से 160 से 165 सेमी जबकि सभी महिलाओं की 155 सेमी होना अनिवार्य है। इसी तरह सीने की माप बिना फुलाये 79 से 81 सेमी जबकि फुला कर 84 से 86 सेमी होनी जरूरी है. महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना जरूरी होगा।