Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन भूलकर भी न दान करें ये चीजें, वरना लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन भूलकर भी न दान करें ये चीजें, वरना लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज Patna News: धनतेरस और दिवाली को लेकर पटना में सुरक्षा चाक-चौबंद, बाजारों में रखी जा रही विशेष निगरानी Patna News: धनतेरस और दिवाली को लेकर पटना में सुरक्षा चाक-चौबंद, बाजारों में रखी जा रही विशेष निगरानी Bihar Election 2025 : पहले चरण के नामांकन का समय खत्म, जानें सबसे अमीर उम्मीदवार और उनकी विधानसभा सीट Bihar News: बिहार के एक करोड़ से अधिक लोगों को करना होगा यह काम, वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे Bihar News: बिहार के एक करोड़ से अधिक लोगों को करना होगा यह काम, वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे Bihar Assembly Election : नबीनगर से चेतन आनंद ने जदयू के लिए किया नामांकन, कहा- वाराणसी के लिए मोदी बाहरी नहीं तो मैं भी नहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नामांकन के दौरान मंत्री के साथ हो गया बड़ा खेल, एक मिनट की देरी पड़ गई भारी Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशात किशोर समेत ये 20 नेता JSP उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Oct 2021 08:10:41 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: मधुबनी में सैलून चलाने वाले अशोक ठाकुर पिछले दिनों करोड़पति बने थे अब कटिहार के बबलू मंडल का नाम भी शामिल हो गया है। आइपीएल टूर्नामेंट ने बिहार के एक युवक की किस्मत ही बदल डाली है। मोबाइल एप से ड्रीम एलेवन बनाकर एक प्लंबर मिस्त्री रातों-रात करोड़पति बन गया। इस सब में बड़ी बात यह है कि ड्रीम इलेवन में टीम बनाने के लिए उसने 59 रुपये लगाए थे। अब 30 फीसदी की कटौती के बाद उसे कुल 70 लाख रुपये मिले हैं। उसे आइपीएल की तरफ से आधिकारिक फोन भी आ चुका है। ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर कटिहार का एक प्लंबर बबलू मंडल रातों रात करोड़पति बन गया। रातों रात करोड़पति बने बबलू मंडल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
मर्द की किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता वही वक्त कब किसे राजा और कब किसे रंक बना डाले यह भी कोई नहीं जानता। कटिहार के बबलू की किस्मत भी ऐसी पलटी की वह रातों रात करोड़पति बन गया। बबलू मंडल कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित हंसवर गांव का रहने वाला है। वह पेशे से एक प्लंबर मिस्त्री है। आईपीएल क्रिकेट से जुड़े ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर उसने एक करोड़ रुपये जीता है।
मैच खत्म होने के बाद जैसे ही बबलू मंडल के मोबाइल पर मैसेज आया। उसे देखकर वह हैरान रह गया। परिवार के लोगों को इस बात की जब जानकारी दी तब पूरे घर में खुशी का माहौल हो गया। वही जब आस-पास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तब उनके घर पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। लोग बबलू से मिले और उन्हे जीत की बधाईयां दी।
मनिहारी प्रखंड के हसवर गांव का रहने वाला बबलू मंडल अपने परिवार का पेट पालने के लिए पानी का नल ठीक करने का काम करता है। ड्रीम इलेवन ने उसे रातों रात करोड़पति बना दिया है। तीस प्रतिशत कटौती के बाद 70 लाख रुपये बबलू मंडल के अकाउंट में आ भी गये हैं। करोड़पति बनने के बाद बबलू मंडल ने कहा कि वह मजदूरी का काम करता है उसके पिता किसान हैं।
बबलू ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले हेल्पर ने बताया था कि गांव में लोग ड्रीम इलेवन खेलते हैं। तुम भी क्यों नहीं खेलते। जब मैंने कहा कि मुझे खेलना नहीं आता। तब मेरे साथी ने मुझसे मेरा मोबाईल मांगा और उसमें एप डाउनलोड कर दिया। जिसके बाद मुझे बताया कि किस तरह से ड्रीम इलेवन में टीम बनाया जाता है। फिर मैंने टीम बनाना शुरू कर दिया। 59 रुपये में टीम बनाकर मैंने एक करोड़ रुपये जीत लिया है। जो बहुत ही खुशी की बात है। परिवार के लोग भी काफी खुश हैं।
ड्रीम इलेवन टीम की ओर से मोबाइल पर धन्यवाद दिया गया है। इस पैसे से सबसे पहले वह अपना घर बनाएंगा। जिसके बाद कुछ पैसे मंदिर में भी दान करेंगा।गांव और आस-पास के लोग भी घर पहुंच रहे हैं और बधाईयां दे रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि पहली बार किसी ने इस गांव में एक करोड़ रुपया जीता है। यह हमलोगों के लिए खुशी की बात है। इससे पूरा समाज खुश है गांव में रहने वाले लोग अब बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।